Mauni Amavasya 2021: मौनी अमावस्या पर धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय | Boldsky

2021-02-10 77

The Amavasya of the Krishna Paksha of Magha month is called Mauni or Maghi Amavasya. This time, this auspicious date will be celebrated on Thursday, 11 February. Among the 12 Amavasya in scriptures, this Amavasya has special significance. On this day silence is observed and meditation of God is done. Also, it is also kept in mind that no harsh words should come out of the mouth, so that the position of Muni can be obtained. This time, the Mahasanayog of 6 planets has been formed in Capricorn in the Shravan Nakshatra on Mauni Amavasya, which increases the importance of this day even more. In the scriptures, on this day, some remedies have been given to attain Lakshmi, by whose doing it is blessed by Mahalakshmi and liberation from money related problems. Let us know about the measures to be taken on Mauni Amavasya.

माघ मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी या माघी अमावस्या कहते हैं। इस बार यह शुभ तिथि 11 फरवरी दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। धर्मग्रंथों में 12 अमावस्या में से इस अमावस्या का विशेष महत्व है। इस दिन मौन व्रत रखा जाता है और ईश्वर का ध्यान किया जाता है। साथ ही यह भी ध्यान रखा जाता है कि मुख से कोई भी कटु शब्द न निकले, जिससे मुनि पद की प्राप्ति हो सके। इस बार मौनी अमावस्या पर श्रवण नक्षत्र में मकर राशि में 6 ग्रहों का महासंयोग बना है, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है। शास्त्रों में इस दिन लक्ष्मी प्राप्ति के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं, जिनके करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आइए जानते हैं मौनी अमावस्या पर किए जाने वाले उपायों के बारे में.

#Mauniamavasya #Dhanpraptiupay

Videos similaires